Job Details

Job

CPCT Exam – जैसा की आपको पता है कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्डर लगातार पुराने पेपर आधारित सिस्टम की जगह ले रहे हैं। कम्प्यूटर आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है। यह हर किसी कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण बन गया है, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट। इसलिए यह हर एक प्रदेश की सरकार के लिए जरुरी हो गया है कि वह उन आवेदकों का चयन करें, जिनको कंप्यूटर के बारे में पता हो। इन् सभी बातो को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा CPCT Exam की शुरूआत की गयी। CPCT की फुल फॉर्म Computer Proficiency Certificate Test होता है। इसको हिंदी भाषा में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा कहते है। मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में Hindi और English Typing के साथ साथ Computer का भी Paper होता है। अगर आप जानना चाहते है की CPCT Exam के लिए Syllabus क्या है, योग्यता क्या होनी चाहिए और CPCT Exam पास होना MP में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए क्यों जरुरी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। हम आपको CPCT से संबंधित पूरी जानकारी बतायेंगे। फॉर्म आरम्भ होने की तिथि :- 18/10/2025 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- 01/11/2025 संसोधन करने की तिथि :- 04-06/11/2025 परीक्षा की तिथि :- 21-22 & 23/11/2025 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Computer Proficiency Certification Test (CPCT) CPCT Exam का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागोंं मेंं निकलने वाली विभिन्न रिक्तियोंं के लिए अभ्यार्थीयोंं को कम्प्यूटर के बुनियादी कौशल और टाईपिंंग प्रवीणता का आकलन, कम्प्यूटर प्रतीभा को विकसित करना है। आप इसे कुछ समय पहले DPIP द्वारा आयोजित की जाने वाली हिंदी और इंग्लिश Typing की परीक्षा का ही विकसित रूप मान सकते है। DPIP द्वारा सभी उमीदवारो को Typewriter पर परीक्षा देने के बाद Certificates प्राप्त होता था। छात्रों को सरकारी नौकरी पाने केलिए कई सारे course और certification करने पड़ते हैं। इस को ध्यान में रखते हुए MP Government ने एक ऐसे सिस्टम की स्थापना की जोकि एकरूप हो। CPCT उन सभी विभिन्‍न प्रक्रियाओं और प्रमाण-पत्रों की आवश्‍यकताओं को दूर करता है। अब छात्र केवल CPCT की परीक्षा पास करने के बाद उन सभी विभिन्‍न खाली पदों पर सरकारी दफ्तर में आवेदन कर सकते हैं। जो कि CPCT के दायरे में आती है। सीपीसीटी कैलेंडर 2025-26 इस प्रकार है – सामान्य/ओबीसी- रु. 660/- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- रु. 660/- शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर नकद या क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। डायरेक्ट लिंक – CPCT MP Online

Organization

CPCT Exam 2025 - नए बदलाव के साथ सम्पूर्ण जानकारी

Qualification

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा

 

Age

न्यूनतम – 18 वर्ष

अधिकतम – निर्दिष्ट नहीं

 

Application Form Fees

सामान्य/ओबीसी- रु. 660/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- रु. 660/-

 

Important Dates

फॉर्म आरम्भ होने की तिथि :- 18/10/2025

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- 01/11/2025

संसोधन करने की तिथि :- 04-06/11/2025

परीक्षा की तिथि :- 21-22 & 23/11/2025

 

 

Application Dates

Start Date:
Last Date: फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- 01/11/2025